बहराइच-(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) बहराइच- उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उ.प्र. द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद में दक्षता एवं कौशल विकास के लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद के चिन्हित उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण (आचार, मुरब्बा, बेकरी, केले के चिप्स, डेयरी उत्पाद)/गेहूॅ के डण्ढल से निर्मित कलाकृतियां के निर्माण के कार्य में लगे हुए इच्छुक युवक, युवतियों एवं भावी उद्यमियों को ओडीओपी उत्पाद के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र बहराइच में आनलाईन आवेदन पत्र पोर्टल डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आमंत्रित किया गया है। आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। आवेदक आनलाइन आवेदन करते समय पोर्टल पर आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, कलर्ड फोटो, बैंक पासबुक अद्यतन किया हुआ, यदि आवेदक हस्तशिल्पि है तो हस्तशिल्पि पहचान पत्र, मोबाइल नम्बर व ई-मेल आईडी अपलोड करना होगा।
उन्होनें बताया कि आवेदक की आयु 01 अपै्रल 2021 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा किसी भी बैंक व वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जून 2021 निर्धारित है। आनलाइन आवेदन ही मान्य है। अधिक जानकारी के लिए कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र में सहायक आयुक्त उद्योग बाबू राम मो. नं 9453248812, सहायक प्रबन्धक तकनीकी जे.पी. यादव मो. नं 9451008022 एवं सहायक प्रबन्धक संदीप कुमार मो.नं 7905357176 से प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 तक सम्पर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें