Latest News

बुधवार, 19 मई 2021

लक्षित वर्ग के वैक्सीनेशन में सहयोग प्रदान करें सभासद: नोडल अधिकारी#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 19 मई 2021 बहराइच- कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत शासन द्वारा जनपद बहराइच के लिए नामित नोडल अधिकारी सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश डाॅ. हरिओम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ नगर पालिका परिषद बहराइच के सभासदों के साथ आयोजित बैठक में अपील की 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन कराये जाने तथा निगरानी समितियों को घर-घर जाकर जांच करने एवं अन्य दायित्वों के निर्वहन में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। 

नोडल अधिकारी ने कहा कि सभासद समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं। प्रायः आमजन व सामाजिक सरोकारों से जुड़े होने के कारण सभासदों की बात को लोग अत्यन्त गम्भीरता से लेते हैं। इसलिए सभी सभासदों की नैतिक जिम्मेदारी है कि लक्षित वर्ग को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं। नोडल अधिकारी ने सभासदों से अपेक्षा की कि मोहल्ला निगरानी समितियों जिसमें आशा।सिविल डिफेन्स।आरडब्लूए के प्रतिनिधि।नगर निकाय के क्षेत्रीय कार्मिक तथा अन्य सदस्य हैं, को सक्रिय बनाने में सहयोग प्रदान करें।   

नोडल अधिकारी ने सभासदों से अपेक्षा की कि समिति के माध्यम से आम जनमानस को  कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन करने, माॅस्क का प्रयोग करने, नियमित रूप से हाथो की साफ-सफाई की आदत डालने हेतु प्रेरित करने तथा दो व्यक्तियों के बीच कम से कम दो गज की दूरी रखने के सन्देश को जन-जन तक पहुॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें। नोडल अधिकारी ने सभासदों को सुझाव दिया कि कोविड-19 के सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का स्वयं भी पालन करें तथा आमजन को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नोडल अर्बन डाॅ. आर.के. वर्मा, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार, नोडल अधिकारी के लाइज़न आफिसर।आाबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हाॅजी रेहान खाॅ व सभासदगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision