(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 17 मई 2021 कानपुर के थाना नजीराबाद जहां पर दिनांक 15 मई 2021 को नारायण पुरवा क्षेत्र के रहने वाली महिला राजपति के घर उसकी लड़के की शादी थी जिसके अंतर्गत कुछ क्षेत्रीय दबंगों व अराजक तत्वों ने आकर शादी के मंडप में ईट पत्थर वह लाठी-डंडों से हमला किया जिसके अंतर्गत लड़के की माता के सर में काफी चोटें आई हैं व लड़के को मिले घरेलू दहेज व अन्य सामान की काफी क्षति हुई है इन सब को जो अंजाम दिया है वह निम्न है काली पुत्र कर्ण आजाद पुत्र रामबाबू राजकुमार पुत्र रामबाबू नितिन पुत्र अज्ञात काली पुत्र कर्ण जुगनू पुत्र ज्ञानी अर्जुन पुत्र ने कर्ण पुत्र ने छोटेलाल पुत्र ज्ञानी पिंटू पुत्र बोला सोनू पुत्र कोई सचिन सरोज पुत्र रामसुख जिसके अंतर्गत मंडप में आकर पत्थर व लाठी डंडों से हमला किया गया वह लड़के की माता को अधमरा कर लहूलुहान करके भाग कर और अपने अन्य साथियों को बुलाकर दोबारा हमला किया गया जिसके अंतर्गत शादी के मंडप में गम का माहौल हो गया व जिसके अंतर्गत कुछ लोगों ने 112 नंबर पर कॉल किया वह थाना नजीराबाद को भी सूचना दी परंतु थाना नजीराबाद से कोई नहीं आया और क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज उल्टा ही दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं अब देखना यह है कि थाना प्रभारी महोदय ज्ञान सिंह इस मामले को किस प्रकार से अपने प्रकरण के तहत महिला पर हुई अभद्रता व उसके लड़के उसके परिवार साथ हुई अभद्रता में क्या कार्यवाही करते हैं दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह दिनांक 16 5 2021 को आकर दोबारा पीड़ित पक्ष को धमकी देकर वह जान से मारने की कोशिश करने लगे जिसके तहत महिला के सर में फिर से दोबारा गंभीर चोटे आई राजपति महिला के द्वारा व उसके परिवार के द्वारा तहरीर देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज माननीय विजय चौहान जी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी परंतु कल दिनांक 16 मई 2021 को शाम को विपक्ष पक्ष को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया जबकि महिला के सर में गंभीर चोटें आई हैं जिस लड़के की शादी थी वह भी सदमे में है अब यह देखना है कि आगे थाना नजीराबाद के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है महिला का पूरा परिवार सदमे में है और दबंगों के हौसले बुलंद हैं देखना यह है अब की थाना नजीराबाद व एसएसओ नजीराबाद के द्वारा इस प्रकरण में क्या कार्यवाही की जाएगी।इस प्रकरण में बात किये जाने पर परिवार के द्वारा यह बताया गया कि अभी किसी प्रकार से दबंगों खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है और दबंग खुलेआम घूम रहे हैं
पीड़ित पक्ष का
मोबाइल नंबर-9044519832
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें