Latest News

सोमवार, 28 जून 2021

टी20 विश्व कप भारत की बजाए यूएई में होगा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)28 जून 2021 इस साल भारत में होने वाले T20 विश्व कप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात को साफ कर दिया है कि अब टी20 विश्व कप भारत की बजाए संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में होगा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से बीसीसीआई को यह फैसला लेना पड़ा है। इससे पहले 28 मई को बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप को लेकर निर्णय लेने के लिए 1 महीने का वक्त मांगा था जिसे दिया गया था। हालांकि, जिस तरह से भारत में इस वक्त कोरोना की स्थिति है, ऐसे में बीसीसीआई टी-20 विश्व कप को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता।

आपको यह भी बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था। आईपीएल के बचे हुए मुकाबले भी यूएई में ही खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि आईपीएल के खत्म होने के बाद ही टी-20 विश्व कप के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। यूएई के अलावा ओमान में भी कुछ मैचों का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल की वजह से मैदान को तैयार करने में कुछ वक्त जरूर लगेगा। शुरुआती मैचों का आयोजन यूएई में ही होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision