Latest News

बुधवार, 9 जून 2021

कृषि कानून निरस्त करना का किसान आंदोलन ही एकमात्र समाधान! रणदीप सुरजेवाला


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश की रिपोर्ट) 9 जून 2021 नयी दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना ही किसान आंदोलन के मुद्दे का एकमात्र समाधान है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान 500 किसानों की मौत होने के दावे वाले हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘खेत-देश की रक्षा में तिल-तिल मरे हैं किसान, पर ना डरे हैं किसान, आज भी खरे हैं किसान।’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ किसान को भीख नहीं, न्याय चाहिए। किसान को अहंकार नही, अधिकार चाहिए। घमंड के सिंहासन से उतरिए, राजहठ छोड़िए, तीनों काले क़ानून ख़त्म करना ही एकमात्र रास्ता है’’ गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से कई किसान संगठन दिल्ली के निकट कुछ स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision