Latest News

मंगलवार, 1 जून 2021

टीकाकरण सत्र का सदर विधायक ने किया शुभारम्भ#Public Statement


(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 1 मई 2021 बहराइच - जनपद में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के मीडिया कर्मियों, आमजन व अधिकारियों/कर्मचारियों तथा बैंक कर्मियों के टीकाकरण हेतु निर्धारित स्थलों पर लक्षित वर्ग का टीकाकरण किया गया। इसी कड़ी में मेडिकल कालेज (पुराना महिला चिकित्सालय) में मीडिया कर्मियों के टीकाकरण हेतु संचालित शिविर का पूर्व मंत्री व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा शुभारम्भ किया गया तथा मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर सदर विधायक ने आमजन से अधिकाधिक वैक्सीनेशन कराये जाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव सहित अन्यसम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision