Latest News

शनिवार, 19 जून 2021

युवा बिग्रेड के मनोनयन पर केंद्रीय कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित हुआ#Public statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 20 जून 2021 आज  संकल्प तिवारी को आजाद क्रान्ति दल ( युवा बिग्रेड ) के मनोनयन पर  केंद्रीय कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से राजीव दीक्षित एडवोकेट, विकास त्रिवेदी , जगदीश नारायण एडवोकेट, अतुल जायसवाल, अमित मिश्रा  अनुराग शुक्ला  संजय जायसवाल प्रेम द्विवेदी अनुपम गुप्ता भूपेंद्र प्रजापति अंकित तिवारी ,के साथ अन्य श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा  सैकड़ो  युवा साथी उपस्थित रहें। 

प्रदेश अध्यक्ष संकल्प तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि  मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिओम अवस्थी जी ने जो दायित्व मुझे सौपा है उसका पूरा लगन व निष्ठा से निर्वाहन करुँगा तथा उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिला से ऊर्जावान व देशभक्त तथा कर्मठ युवाओं को जोड़कर आजाद क्रान्ति दल को मजबूती प्रदान करने का कार्य करुँगा।

उपस्थित  सभी साथियों ने चित्रकूट जिले की श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव जी प्रदेश अध्यक्षा ( महिला प्रकोष्ठ ) आदि लोग उपस्थित रहे



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision