(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 22 जून 2021 उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक कयासबाजी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे हैं। केशव प्रसाद मौर्य के घर उत्तर प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हो रही है। यह ऐसा पहला मौका है जब मुख्यमंत्री रहते हुए योगी आदित्यनाथ केशव प्रसाद मौर्य के घर पहुंचे हैं। कोर कमेटी के अन्य सदस्य भी केशव प्रसाद मौर्य के घर पर मौजूद हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ आरएसएस के संयुक्त महासचिव डॉ कृष्ण गोपाल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि लगातार योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच अनबन की खबरें मीडिया में आती रहती हैं। हालांकि दोनों नेता कभी भी इन विषयों पर ज्यादा कुछ नहीं बोलते।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा प्रभारी राधा मोहन सिंह भी शामिल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले नेतृत्व परिवर्तन के सवालों पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि यह भाजपा आलाकमान तय करेगा कि भाजपा किसके नाम पर चुनाव लड़ेगी और अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह भी आलाकमान ही तय करेगा। ऐसे में केशव मौर्य के इस बयान को अलग-अलग तरह के संदर्भ में देखा जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें