मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलयाई राज्य वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के एक सरकारी प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ऑस्ट्रेलिया भारत से लौटने वाले यात्रियों को क्रिसमस द्वीप पर एक डिटेंशन कैंप में रखने पर विचार कर रहा है। रूसी समाचार एजेंसी की खबर की माने तो राज्य सरकार की तरफ से कॉमनवेल्थ डिटेंशन फैसलिटी, रॉटनेस्ट द्वीप डिटेंसन फैसिलिटी भी शामिल है। गौरतलब है कि इससे पहले भारत में कोरोना के दूसरे वेब को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर बैन लगा दिया था। भारतीय पर्यटक और भारत में रह रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जो यहां लौटना चाहते हैं, उनके ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। यहां तक कि यात्रा प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों को 500,000 डॉलर का जुर्माना और पांच साल की कैद की धमकी दी गई थी।
ऑस्ट्रेलिया में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि वहां की सरकार की तरफ से पूरी तरह वैक्सीनेट हुए अपने नागरिकों के लिए एक पायलट प्रोग्राम चलाया जाएगा। इसका मकसद अगस्त से वैक्सीनेटेड लोगों को विदेश यात्रा की अनुमति देना है। इससे कम खतरे वाले डेस्टिनेशन शामिल होंगे। वहीं देश लौटने पर इन्हें कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। वहीं, देश लौटने पर इन्हें कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अभी तक लोगों को 52 लाख वैक्सीन डोज दी गई है। वहीं, अगर पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों की बात करें तो उनकी संख्या 6.52 लाख है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें