Latest News

मंगलवार, 22 जून 2021

मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख से पांच लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 22 जून 2021 कोलकाता। कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख से पांच लाख रूपये तक ऐंठ कर कई लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है और उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम को नादिया जिले के विभिन्न स्थानों से चारों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘‘चारों खुद को कोलकाता मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बताते थे और उनके पास जाली पहचान पत्र और ई-मेल आईडी एड्रेस मिले हैं। ’’

अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन नंबरों के कॉल डिटेल रिकार्ड को खंगालने के बाद पुलिस ने नादिया जिले में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और उन्हें धर दबोचा। उन्होंने बताया कि उनपर सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 एवं भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन चारों के हाथों ठगे गये कुछ लोगों ने कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision