Latest News

सोमवार, 28 जून 2021

सामूहिक आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक ही परिवार के छह लोगों ने जलाशय में कूदकर दी जान#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 28 जून 2021 यादगिर (कर्नाटक)। सामूहिक आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में एक ही परिवार के छह लोगों ने शाहपुर तालुक के एक गांव में जलाशय में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक जलाशय में भीमार्य सुरपुरा, उनकी पत्नी शांतम्मा, बेटा शिवराज, बेटियां सुमित्रा, श्रीदेवी और लक्ष्मी के शव मिले।

एक पुलिस अधिकारी ने  बताया, ‘‘वे सोमवार सुबह करीब 10 बजे खुद डूब गए होंगे लेकिन हमें इसके बारे में तब पता चला जब उनके शव पानी में बहते नजर आए।’’ पुलिस का आशंका है कि परिवार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वे स्थानीय साहूकारों से लिया गया कर्ज वापस नहीं कर पा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision