(अमर तिवारी की रिपोर्ट) 18 जून 2021 कानपुर :- थाना नजीराबाद के अंतर्गत अजीत कश्यप नाम का व्यक्ति कमला नगर पार्क के सामने फूल बुके की दुकान में काम कर रहा था वहीं पर कुछ दबंगई लड़कों ने विशाल अग्रवाल ने मिलकर 5 लड़कों के साथ अजीत कश्यप को बहुत बुरी तरीके से मारा अजीत कश्यप किसी तरीके वहां से भाग निकले और जाकर थाने में तहरीर दी थाने में तहरीर देने के बाद आश्वासन दिया गया है की कार्यवाही की जाएगी और अभी तक पीड़ित को कोई भी न्याय नहीं मिला है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं अपनी तहर वापस ले लो, वरना तुम को जान से मार देंगे इस तरीके अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं विशाल अग्रवाल और धमकी दे रहे कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे थाने में मेरा सिस्टम है अब देखना है नजीराबाद प्रशासन इसमें क्या कार्रवाई करते हैं या यूही चुप्पी साधे हुए बैठे रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें