Latest News

रविवार, 6 जून 2021

नवागत जिलाधिकारी ने किया रूपईडीहा क्षेत्र का भ्रमण#Public Statement


 (ऋषि नाथ त्रिवेदी) 6 जून 2021 बहराइच 06 जून। नवागंत जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा क्षेत्र का भ्रमण कर नो मैन्स लैण्ड का अवलोकन किया तथा थाना रूपईडीहा के आगन्तुक कक्ष में बैठकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र की गतिविधियों विशेषकर दोनो देश के नागरिकों के आवागमन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्होंने रूपईडीहा पहुॅचकर संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना भी की। रूपईडीहा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों से परिचय भी प्राप्त किया। इस अवसर पर इस मौके पर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, एसडीएम राम आसरे वर्मा, सीओ डाॅ. जंग बहादुर यादव, तहसीलदार मनीष वर्मा, थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision