हेलीपैड पर उतरकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी जन्मभूमि पर नतमस्तक होकर मिट्टी को स्पर्श किया। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात के परौंख गांव में जन अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह में उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी हिस्सा लिया। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि, मैंने सपने में भी कभी कल्पना नहीं की थी कि गांव के मेरे जैसे एक सामान्य बालक को देश के सर्वोच्च पद के दायित्व-निर्वहन का सौभाग्य मिलेगा। लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था ने यह कर के दिखा दिया।
कोविंद अपनी पत्नी और बेटी के साथ पथरी देवी मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। कोविंद ने पटेल और आदित्यनाथ के साथ परौंख गांव का दौरा किया। कोविंद परौंख गांव के प्राथमिक स्कूल पहुंचे, जहां वे लोगों को संबोधित करेंगे। कोविंद अपने पुराने परिचितों, विधायकों और भाजपा अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। कोविंद पुखरायां जाएंगे, जहां वह 60 से अधिक लोगों से मुलाकात करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें