Latest News

सोमवार, 21 जून 2021

छात्रा से छेड़छाड़ और हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोचा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21 जून 2021 कानपुर: कर्नल गंज रेलवे लाइन बस्ती में शनिवार देर रात छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंग ने अपने दर्जनभर साथियों के साथ किशोरी के घर पर किया था हमला किशोरी की मां की तहरीर पर 8 नामजद समेत 12 पर गंभीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा!,

क्या कहते हैं एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडे?

 नाबालिग छात्रा की मां की तहरीर को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है 8 नामजद व चार अज्ञात समेत 12 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास छेड़छाड़ बलवा घर में घुसकर मारपीट जान से मारने की धमकी देने और पास्को एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है मुख्य आरोपित रहमान और साथी साहिल को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर जेल भेजा जा रहा है फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है जिनकी गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision