(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 8 जून 2021 बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के कटरा से आ रही है। जहां मां भगवती माता वैष्णो देवी के दरबार के पास में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि कालिका भवन के पास काउंटर नंबर 2 के नजदीक यह आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिस स्थान पर आग लगी है वहां से माता का भवन तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर है।
आग के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया इसे शॉर्ट सर्किट का ही मामला बताया जा रहा है। आग की घटना के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि भैरव घाटी से भी यह दिखाई दे रहा था।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन मई के अंत में कोरोना कर्फ्यू के हटने के साथ ही माता वैष्णो के दरबार में भक्तों का हुजूम एक बार फिर से जुटना शुरू हो गया है। मई के आखिर में जहां हर रोज एक से डेढ़ हजार भक्त माता के दरबार में जा रहे थे वही आंकड़ा बढ़कर अब 3 से 4 हजार के बीच हो गया है। कारोबारियों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें