Latest News

गुरुवार, 17 जून 2021

अंग्रेजों के जमाने का मामा तालाब रो रहा है अपनी बदहाली पर#Public Statement


(आकाश सविता की रिपोर्ट) 17 जून 2021 कानपुर के केशवपुरम में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना एतिहासिक मामा तालाब के हालात कुछ इस प्रकार है कि जहां कभी एक सुंदर सा तालाब हुआ करता था इस तालाब का पौराणिक महत्व है कि कुछ लोग यहां स्नान करने आते थे आज वहां नगर निगम के कूड़े से उसे पाटने का काम किया जा रहा है और वहीं दूसरी ओर तालाब की जमीन पर लोगों ने कब्जा करके सैकड़ों मकान बन चुके हैं गोविंद नगर विधान सभा क्षेत्र में मामा तालाब की बदहाली नजर आ रही है आपको बता दें कि पूरे मामले जानकारी गोविंद नगर विधान सभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि  पहले भी मामा तालाब के सिलसिले में चर्चा की जा चुकी जिसको मैंने याचिका के तौर पर मैंने सदन में रखा है और साथ कानपुर कमिश्नर व महापौर से भी मामा तालाब की बदहाली के विषय पर बात की गई विधायक सुरेंद्र मैथानी के कहा कि मामा तालाब के सुंदरी करण के लिए प्रस्ताव रखा गया है जिससे पुनः मामा तालाब को रमणीक स्थल बनाया जा सके, 

कानपुर शहर में तालाबों की संख्या दिन पर दिन कम होती चली जा रही है जिसका कारण है क्षेत्रीय लोगों को जल स्तर गिर गया , अगर मामा तालाब को सुरक्षित व स्वच्छ रखने से कम से कम पचास हजार लोगों के घरों का जल स्तर नही गिरेगा ,विधायक मैथानी ने कहा कि महापौर के सहयोग से जल्द ही नगर निगम के द्वारा पड़ रहे कूड़े के ढेर को हटवाने व कब्जे दारों के विरूद्ध कार्यवाही करने की कवायद शुरू की जाएगी 

अब देखना ये होगा कि क्या मामा तालाब की कब्जाई हूई जमीन को कब्जे से मुक्त कराने में विधायक, मेयर व प्रशासन सफल होते हैं या नहीं ?




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision