कानपुर 4/6/21 दिन जुमा छोटे मियां का हाता बेगमगंज की आज सबसे बड़ी खबर मुस्लिम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की हुई जय जय कार पीड़ित महिला साजिदा बेगम ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के राज में मिला इंसाफ 9 महीने से अपनी पांच बेटियों को लेकर दर-दर भटक रही थी मेरे मकान पर भू माफियाओं और गुंडों ने कब्जा कर लिया था जिस की शिकायत भाजपा समर्थक संघ के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान से की थी अकील अहमद खान ने मेरी आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाई और मुख्यमंत्री द्वारा कार्यवाही हुई भू माफिया कब्जा छोड़ कर भागे आज पीड़ित महिला साजिदा बेगम और क्षेत्री लोगों ने खुशी का इजहार किया और भाजपा समर्थक संघ के राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान का जोरदार स्वागत किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की तारीफ की राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने कहां यह सारा काम मुख्यमंत्री द्वारा हुआ है हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं श्री खान ने कहा जितना गरीबों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में इंसाफ मिला है इतना काम दूसरी सरकारों में कभी नहीं हुआ भाजपा समर्थक संघ का पूरा प्रयास है 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दोबारा सरकार बने और इसी तरह से गरीबों को इंसाफ मिलता रहे पीड़ित महिला साजिदा बेगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान का फूल मालाओं से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया स्वागत समारोह में भाजपा समर्थक संघ अल्पसंख्यक मोर्चा कानपुर के जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान जिला महासचिव अजीज अंसारी. जिला उपाध्यक्ष फरान वसीम. समस्त कार्यकर्ता हामिद सिद्दीकी बब्बू खान साहब समाजसेवी मेहंदी हसन.मोहम्मद हाफिज क्षेत्रीय पार्षद रनर प्रत्याशी जुनेद रजा. सोनू मिश्रा .हलीम खान . शेकू .नदीम और कानपुर जिले के सभी पदाधिकारी स्वागत समारोह में मौजूद रहे।
शुक्रवार, 4 जून 2021
पीड़ित महिला ने योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करके राष्ट्रीय महासचिव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया#Punic Statement
(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4 जून 2021 पीड़ित महिला साजिदा बेगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया
पीड़ित महिला ने योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करके राष्ट्रीय महासचिव का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया#Punic Statement
Reviewed by ADMIN
on
5:57 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें