ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट 27 जुलाई 2021 -(बहराइच) जनपद बहराइच में एक और नया मामला, दबंगों की दबंगई आई सामने लगा दी गरीब की कुटिया में आग दिनदहाड़े जला के कर दिया राख,
जनपद बहराइच में कहीं मर्डर कांड तो कहीं चोरी तो कहीं दबंगई का मामला आ रहा है सामने आखिर क्या हो गया है जनपद बहराइच की कानून व्यवस्था को आखिर कैसे हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं अपराधियों के जो दिनदहाड़े ऐसी घटनाओं को आन्जाम दे रहे हैं, ये आगजनी की घटना की
जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद का मामला सामने आ रहा है ।
ये घटना थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी मोहन की बताई जा रही है जबकि इस ग्राम की दूरी महसी चौकी क्षेत्र से ज्यादा दूर नहीं है फिर कैसे पुलिस बनी रही अनजान और हो गया ये कांड ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें