Latest News

सोमवार, 26 जुलाई 2021

केस्को गोविंद नगर पराग डेरी की बिजली बाधित होने का टिकरा छोटे अधिकारियों पर फूटा#Public News


जुनैद की रिपोर्ट कानपुर: 27 जुलाई 2021 समय से पेड़ छटाई न करने के कारण गोविंद नगर फीडर बंद रहा और सप्लाई 8 घंटे बंद रही बड़े अधिकारियों की गलती का खामियाजा छोटे अधिकारियों को भुगतना पड़ा यदि पेड़ कटाई का कार्य समय से किया  गया होता पेड़ द्वारा विद्युत बाधित नहीं होती संवाददाता ने अधीक्षण अभियंता  सेकंड से पूछा पेड़ छटाई के टेंडर में विलंब क्यों हुआ तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया बल्कि यह कहा कि पेड़ छटाई का कार्य डिवीजन की गैंग को करना चाहिए तो क्या पेड़ छटाई का कार्य केस्को की गैंग  के अधिकार क्षेत्र में आता है उसके लिए कोई सुविधा उपलब्ध है बिजली सप्लाई बाधित होने के बाद अधीक्षण अभियंता मौके पर पहुंचे और वह करीब 5 घंटे से अधिक मौजूद रहे पर उनकी मौजूदगी पर  बिजली सप्लाई चालू करने में 5 घंटे से अधिक समय लग गया पर सारा आरोप सहायक अभियंता और अवर अभियंता पर लगा दिया और उनको निलंबन कर दिया केस्को में ऐसी लापरवाही जिस स्तर पर हो वहां पारदर्शिता की उम्मीद करना अंधेरे में दिया जलाने जैसा कार्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision