ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट-(बहराइच)जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने बताया कि तहसील नानपारा अन्तर्गत ग्राम बेचईपुरवा दा. जगन्नाथपुर पूरे बेचई में विजय कुमार वर्मा पुत्र राम नारायन आयु लगभग 37 वर्ष की मृत्यु सर्पदंश के कारण हो गयी थी। मृतक के निकटतम आश्रित पत्नी श्रीमती रमावती को रू. 04 लाख की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
इसी प्रकार ग्राम अलीनगर कला में प्रेमचन्द्र पुत्र ज्वाला प्रसाद का एक पशु (भैंस) की मृत्यु सर्पदंश से हो गयी थी। पशु स्वामी को रू. 30 हजार की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी तथा ग्राम नकहा में अतिवृष्टि के कारण एक झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो जाने के फलस्वरूप ग्रहस्वामी शिवपूजन पुत्र केशवराम को भी रू. 3200 गृह अनुदान सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें