Latest News

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

वाराणसी दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सभा संबोधित की#Public Statement


(अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 15 जुलाई 2021 काशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। जहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को कई सौगातें दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में सभा को संबोधित किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने एक नई पहचान बनाई है। नई काशी अपनी आध्यात्मिक पहचान को विकसित करते हुए देश और दुनिया के लिए एक मॉडल बनी है। उन्होंने कहा कि देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में पिछले सात वर्षों के दौरान 10,300 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी हुई हैं। जबकि लगभग 10,284 करोड़ की योजनाएं गतिमान हैं। 

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक उत्तर प्रदेश बनाने में योगी आदित्यनाथ ने बड़ा रोल निभाया है। यहां पर अब कानून-व्यवस्था का राज है। योजनाओं का सीधा फायदा जनता को हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन का भी उल्लेख किया और सभी से वैक्सीन लेने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision