Latest News

शनिवार, 17 जुलाई 2021

मनकामेश्वर मंदिर के मदिंर प्रबंधन ने भक्तों को प्रसाद की जगह एक-एक पौधा भेंट करने का फैसला किया#Public Statement

 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 17 जुलाई 2021 प्रयागराज के यमुना नदी तट पर स्थित शहर के प्रसिद्ध शिव मदिरों में से एक मनकामेश्वर मंदिर के मदिंर प्रबंधन ने भक्तों को प्रसाद की जगह एक-एक पौधा भेंट करने का फैसला किया है। हरित आवरण को बढ़ाने और धार्मिक भावनाओं को जोड़ने की मंशा से मंदिर प्रबंधन ने ऐसा फैसला लिया है। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, प्राचीन मंदिर में  रुद्राभिषेक करने वाले प्रत्येक भक्त को प्रसाद के रूप में पौधे दिए जाते है। जानकारी के लिए बता दें कि, प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर कई शताब्दियों पहले का है। ऐसा माना जाता है कि, त्रेता युग में  भगवान राम ने स्वयं मदिंर में शिवलिंग की स्थापना की थी। मंदिर से जुड़ी यह मान्यता न केवल जिले या देश में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है।

सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में रुद्राभिषेक करने के लिए आते हैं लेकिन कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान , मदिंर के पुजारियों ने भक्तों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की थी। हालांकि, इस साल, भक्त खुश हैं कि मंदिर खुले हुए हैं और मंदिर में अभिषेकम कर सकते हैं।

मंदिर के पुजारी बताते है कि, जब पौधे प्रसाद के रूप में आते हैं, तो भक्त लगाए गए पौधे की अच्छी देखभाल कर रहे होते हैं। साथ ही भक्त अंतिम समय तक पेड़ की रक्षा करने का वचन देते है। बता दें कि इस प्रथा को एक ट्रायल के रूप में शुरू किया गया था और अब मंदिर के अधिकारियों ने आने वाले सावन महीने में इसे बड़े पैमाने पर बढ़ाने की योजना है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन की भारी समस्या आई तब भारत को काफी बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मदिंर द्वारा इस पहल को शुरू करने से केवल पर्यावरण संरक्षण और अच्छे से की जाएगी। बता दें कि ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पेड़, जिनके पौधे मंदिर द्वारा  भक्तों को दिए जा रहे हैं, उनमें पीपल, बरगद, पकाड़, नीम, गूलर, जामुन आदि शामिल हैं। नवग्रह, तुलसी, बेल, शमी, आम आदि भी दिए जाते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision