ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट 27 जुलाई 2021 (बहराइच)बहराइच की यातायात पुलिस कर रही मनमानी और गरीबों का जीना दुस्बार कर रही है कही भी गाड़ी खड़ी करना पड़ रहा है महंगा लोग दवा कराने जाते है गाड़ी खड़ी करके दवा लेने चले जाते है और साहब आते है चालान कर देते हैं अगर ऐसा ही रहा तो गरीबों का क्या होगा लोग मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं तो दूसरी तरफ यातायात पुलिस उनके मोटरसाइकिल और चार पहिया गाडियों का चालान कर देती है, गरीब लोग कहाँ से चालान के पैसे की भरपाई करें अब देखना ये है कि ऐसे पुलिस कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही होती है । यह हम नहीं कह रहे हैं यह वायरल वीडियो मैं एक व्यक्ति जो की दवा लेने के लिए आया था जिसकी गाड़ी का चालान कर दिया गया जबकि एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर ही बैठा था और दूसरा दवा लेने गया था तब तक यातायात पुलिस द्वारा फोटो खींचकर चालान कर दिया गया वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से पुलिस कर्मचारी वा वाहन स्वामी के साथ बहसबाजी हो रही है जिले भर में अलग-अलग जगहों से पुलिस के दबंगई वा मनमानी तरीके से कार्य करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं जो कि उत्तर प्रदेश के ईमानदार योगी आदित्यनाथ के सरकार की छवि को धूमिल कर रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें