Latest News

शनिवार, 3 जुलाई 2021

रेलवे सेंट्रल पर नही रुक रहा ई- टिकट ब्लैकिंग का कारोबार#Public Statement

 

(दिग्विजयसिंह की रिपोर्ट) 3 जुलाई 2021 कानपुर:  हम बात कर रहे कानपुर सेंट्रल के आसपास के ई टिकट के काउंटरों की जिसने धूम मचा रखी है भोले भाले यात्रियों की जेब में डाका डाल रहे  है ई-टिकट संचालक भोले भाले परदेशी यात्रियों को टिकट के नाम पर उनकी मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे है जैसे किसी यात्री को बड़ौदा सूरत अहमदाबाद जाना हो तो कंफर्म टिकट पाने के लिए यात्री परेशान होता है कारण उसका दलाल और कुछ रेलवे कर्मचारियों की वजह से उनको टिकट नहीं मिलता है क्योंकि दलाल और कुछ बाबू की वजह से फर्जी लेटर पैड पर तत्काल टिकट अपने नाम करा ली जाती है जिसे vip कोटा बोला जाता है vip लगने के बाद तत्काल की सेवाएं भी खत्म हो जाती है तब भोले भाले यात्रियों के पास ई टिकट संचालक के दलाल जो पहले से मौजूद होते हैं काउंटरों के आस पास वह यात्रियों के पास आते हैं और उनको राय देते हैं कि बाहर टिकट हो जाएगा। आपको चलो हम करा दें ई टिकट काउंटर पर आकर  चालू होता है खेल लूट मार का, जिस गाड़ी की टिकट नहीं भी होती है उस गाड़ी का भी कंफर्म टिकट दिलाने का दावा करते हैं और उनसे एक्स्ट्रा पैसे की डिमांड करते हैं जैसे सूरत का टिकट ₹700 के आसपास का है लेकिन उसी टिकट के 1250 रुपये मांगते हैं अगर पैसेंजर पैसे देता है तो टिकट बना देते हैं और यात्री से गाड़ी के आने के 1 घंटे पहले बुलाते हैंऔर कहते हैं आपको टिकट कंफर्म मिलेगी और जब यात्री आ जाता है तो थोड़ी देर उसको इधर उधर की बातों में लगाए रहते हैं गाड़ी आने के 20 मिनट पहले उनको टिकट देते हैं और कहते हैं आपकी गाड़ी इस नंबर इस बर्थ है जाइए इतने नंबर पर आपकी गाड़ी आ रही है भोले भाले यात्री टिकट लेकर गाड़ी पर भागते हैं और बैठ जाते हैं क्योंकि गाड़ी आते ही टिकट चेक नहीं होती है क्योंकि लंबे रूट की गाड़ियों का पूरा स्टाफ कानपुर में चेंज होता है टिकट  कंफर्म ना होने पर दलाल उस टिकट को कैंसिल करा लेते हैं और  पैसा उनके खाते में आ जाता है और फिर यात्री ट्रेन पर परेशान होते हैं इस तरीके से भोले भाले यात्रियों को ई टिकट संचालक लूट रहे हैं सूत्रों की माने तो इसमें कुछ आरपीएफ और जीआरपी के जिम्मेदार सम्मिलित है।यह खबर विडियो साक्ष्य सहित आप लोगों के बीच मौजूद है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision