(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 6 जुलाई 2021 काशी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बीजेपी को आड़े हाथ लिया है। राम मंदिर ज़मीन मामले पर बयान देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को सर्किट हॉउस में कहा कि भगवान राम के नाम पर 2 करोड़ की ज़मीन दस मिनट 18 करोड़ की हो गयी और 20 लाख की ज़मीन 8 करोड़ की हो गयी। ये लोग भगवान के नाम पर भी लूट कर रहे हैं। चुनाव और कार्यालयों के निर्माण के लिए बीजेपी लूट मार एन्ड कंपनी बन गयी है।
वाराणसी में शिवपुर और अजगरा में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक के लिए वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बात करने में सबसे आगे रहते हैं। चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए वाराणसी आए ओमप्रकाश राजभर आज फिर अपने चित परिचित अंदाज में देखें और भारतीय जनता पार्टी को कई मुद्दों पर घेरा। वैसे तो उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव में कौन सा मुद्दा हावी रहेगा इसे लेकर के तमाम पार्टिया खींचतान में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें