(अमर तिवारी की रिपोर्ट) 8 जुलाई 2021 कानपुर।थाना फजलगंज क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता प्रीति शर्मा ने किरायदार से तंग आकर प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार।पीड़ित का कहना है कि पड़ोसी किरायदार अरुण कुमार त्रिपाठी उर्फ अन्ना जोकि फजलगंज थाने में एच एस है,इस बात का ये नाजायज फायदा उठाकर आए दिन इमारत में रहने वाले लोगों से अभद्र व्यवहार करते है,और पूरी इमारत को कब्ज़ा करने की बात करते है,बीती रात अन्ना ने शराब के नशे में धुत होकर पीड़िता के मकान में घुसकर मारपीट की और गाली गलौज की।पीड़िता उस इमारत में लगभग 10 वर्षो से रह रही है।पीड़िता का कहना है कि मैंने इस घटना की शिकायत फजलगंज थाने में दर्ज कराई परंतु थानाप्रभारी ने कोई भी कार्यवाही नही की और अपने कान बंद कर लिए।जिसके चलते दबंग किरायदार के हौसले और भी बुलंद हो गए।आखिर हम न्याय पाने के लिए किस से गुहार जब पुलिस कर्मी ही भ्रष्ट है अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा या किरायदार की दबंगई जारी रहेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें