Latest News

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

डीएम ने तहसील पयागपुर का किया औचक निरीक्षण समुचित साफ-सफाई के दिये निर्देश#Public Statement

ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट-(बहराइच) 2 जुलाई 2021 बहराइच - जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने तहसील पयागपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें तहसीलदार न्यायालय, भूलेख अनुभाग, राजस्व निरीक्षक पटल, तहसील निर्वाचन पटल, खतौनी पटल, आवासीय परिसर आदि का संघन निरीक्षण कर तहसील की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लिया। 

तहसीलदार न्यायालय के निरीक्षण के दौरान तहसील पयागपुर को निर्देश दिये गये कि मिसिलबन्द रजिस्टर को अद्यतन रखा जाय तथा पत्रावलियों का रख-रखाव भी ठीक ढंग से किया जाय। राजस्व निरीक्षक पटल के निरीक्षण के दौरान अमलदरामद अद्यतन न पाये जाने पर तहसीलदार को निर्देश दिये गये कि एक सप्ताह में अमलदरामद की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। तहसील पयागपुर के प्रथम तल के सीढ़ी की समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि प्रतिदिन तहसील की समुचित साफ-सफाई करायी जाय। तहसील निर्वाचन पटल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विधानसभा क्षेत्र 287 पयागपुर के बीएलओ की बैठक तहसील के सभागार में चल रही है। निरीक्षण के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि बीएलओ, शिक्षामित्र रूपेश कुमार अस्वस्थ्य है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रूपेश कुमार के स्थान पर दूसरे बीएलओ को नियुक्त किया जाय ताकि कार्य प्रभावित न हो। 

खतौनी पटल के निरीक्षण के दौरान खतौनी पटल की स्थिति संतोषजनक पायी गयी। आवासीय परिसर के निरीक्षण के दौरान आवास मार्ग अपूर्ण पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि अपूर्ण कार्य को तत्काल पूर्ण कराया जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने तहसील परिसर में सहजन का पौधरोपण किया। इसके अलावा उपजिलाधिकारी श्री भारती, तहसीलदार श्री शर्मा व अन्य लोगों द्वारा भी काफी संख्या में तहसील परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती,भी मौजूद रहीं ।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision