Latest News

रविवार, 25 जुलाई 2021

सविता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह व कार्यकारिणी का गठन हुआ#Public Statement



(आकाश सविता की रिपोर्ट) 25 जुलाई 2021 कानपुर सविता महासभा उत्तर प्रदेश के प्रधान कार्यालय नवीन नगर काकादेव में सविता महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिंह* का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का समारोह तथा कार्यकारिणी का गठन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने सरस्वती माता व कपूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ बीएल विशारद रहे प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने नव युवकों को आगे बढ़ कर समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया दिबियापुर से आए जिला अध्यक्ष विजय कुमार सविता ने समाज के सभी लोगों के संबोधित करते हुए कहा आज हम लोगों को एक साथ एकत्रित होकर एक विशाल सेना के रूप में समाज में कार्य करना है जिससे कि 2022 में आने वाले विधानसभा के चुनाव में सभी पार्टियां हमारी ताकत देखें और हमें अपनी पार्टी से लड़ने के लिए प्रेरित करें प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने समाज के सभी लोगों को संगठित होकर एक संगठन में ही कार्य करने की प्रेरणा दी और कहा कि हमारे समाज को संगठित होकर कदम से कदम मिलाकर चलना है और पूरे प्रदेश में नहीं पूरे भारत में एक मिसाल कायम करनी है कार्यक्रम के उपरांत कानपुर से जिला अध्यक्ष विजय गोपाल सविता (नगर) सुधीर कुमार सविता जिला अध्यक्ष (ग्रामीण )को मनोनीत किया गया और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कमल धमालिया (अरविंद सविता) को चुना गया, कार्यक्रम में उपस्थित रहे चौधरी रामनरेश ,विजय कुमार सविता जिला अध्यक्ष दिबियापुर, अशोक सविता उन्नाव ,कृष्ण वर्मा इटावा, रामानंद ठाकुर ,रंजीत सविता (आर के इलेक्ट्रॉनिक) ,अंकुर सविता( युवा नेता)   राम प्रकाश सविता,  निर्मल सविता, भोलू सविता, डॉक्टर अरुण सविता, नारायणदास ,विष्णु सविता, मुकेश सविता मंडल अध्यक्ष, राहुल सविता, ओमप्रकाश सविता, अनुरूध सविता, दिनेश सविता, अरविंद कुमार सविता ,संदीप सविता आदि लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision