कानपुर: दिनांक 2 /7 / 2021 सेनेटरी सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के तत्वाधान में विशाल स्वागत सम्मान एवं हौसला वर्धन कार्यक्रम बंबा रोड सब्जी मंडी बरात शाला गुमटी नंबर 5 पर किया गया। इस मौके पर संघ के तमाम साथियों ने अपने लोकप्रिय जन हितोशी कर्मठ नेता महामंत्री मो0 उस्मान अली शाह एवं अध्यक्ष मुन्ना गंगोत्री सहित संपूर्ण कार्यकारिणी का भव्य स्वागत सम्मान के साथ पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार रावत एवं अखिलेश सिंह का भी सम्मान किया गया, तथा कानपुर शहर के तमाम जिम्मेदार पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं का सम्मान व हौसला वर्धन महामंत्री मोहम्मद उस्मान अली शाह के द्वारा किया गया,और उनके उत्कर्ष कार्य व उजज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष मुन्ना गंगोत्री एवं उपाध्यक्ष राकेश बाबा व ओम कुमार सिंह के अनुरोध पर महामंत्री मोहम्मद उस्मान अली शाह ने सभी को धन्यवाद के साथ अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार का रवैया कर्मचारियों के हित में नहीं है। निरंतर सभी विभागों में खास तौर से स्थानीय निकाय में कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है तथा संशोधनों की भारी कमी को भी अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं जिससे सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों को भारी उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है राज्य सरकार अपने वादों से लगातार पीछे हटती नजर आ रही है। जहां कर्मचारी घट रहे हैं वहां अधिकारियों की फौज बढ़ रही है जो भविष्य में काफी विस्फोटक साबित हो सकती है। साथ ही श्री अली ने यह भी कहा कि सेनेटरी सुपरवाइजर कर्मचारी संघ का जो मान सम्मान बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है इतने उत्पीड़न एवं परेशानियों के बावजूद सुपरवाइजर समुदाय ने अपना हौसला और आपा नहीं खोया और एक बार फिर बड़ी ताकत को एहसास कराते हुए भारी रण नीति की तरफ मुखर होने जा रहा है। संघ अपने कर्मचारियों के मान सम्मान व अधिकार के लिए किसी भी सीमा तक जाने को तात्पर्य है। संघ यह महसूस कर रहा है कि अधिकारी अपनी मनमानी से हमें आंदोलन की ओर ढकेलना चाहते हैं। यदि अधिकारों की अवेहलना व अपमानित करने की शैली में बदलाव नहीं आया तो संघ को मजबूरन संघर्ष करना पड़ेगा। साथियों ने जिंदाबाद के नारों के साथ संघ को नयी ऊर्जा प्रदान की। संपूर्ण संघ अपने समस्त साथियों का आभारी है। कार्यक्रम के संयोजक मे मुख्य रूप से रविंद्र कुमार, ओम कुमार सिंह, गिरजा शंकर, अशोक कुमार, सुनील कुमार, निजामुद्दीन बकाई, धर्मपाल सिंह, अनिल कुमार, गंगा प्रसाद, दीपक कुमार, बाबू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें