(पब्लिक न्यूज से रिपोर्ट) आज दिनांक 9/8/2021 को सुबह 8 बजे ग्रीन पार्क से आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में एक रैली का आयोजन किया गया कानपुर सिविल डिफेन्स कोर के वार्डनों ने भी प्रतिभाग लिया जिसमे कर्नल गंज डिवीज़न के अंतर्गत अपने वार्डनों के साथ रैली में भाग लिया जो कि नानाराव पार्क में समापन हुआ ।नवाब गंज डिवीज़न के वार्डनों और वरिष्ट अधीकरियो ने सहयोग किया कर्नल गंज डिवीज़न से जितेन्द्र कुमार तिवारी (स्टाफ ऑफिसर) ,अर्चना राजपूत ,सैल कुमारी,सचिदानन्द,दीपंकर,वारिस अली,साहेब आलम,कुँवारी नीतू प्रमुख सेक्टर वार्डन उपस्थित रहे।
सोमवार, 9 अगस्त 2021
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें