ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट- 10 अगस्त 2021 जनपद बहराइच. लगातार दूसरे दिन भी रहा वही बुरा हाल अस्पताल विरान उच्च अधिकारियों ने क्यो नही लिया संज्ञान मरीज परेशान आखिर जाए तो जाए कहां । परिजन लगातार तीन दिन से मासूम को लेकर दर-दर भटकता रहा मगर अस्पताल से नहीं मिला इलाज निराश होकर वापस जाना पड़ा । योगी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए दिया है एक से एक फरमान । मगर डॉक्टर अपने ड्यूटी और जिम्मेदारियों से है अनजान । दूसरे दिन भी अस्पताल में लटक रहा ताला और मरीज दर-दर भटकता रहा है ।आपको बता दे जनपद बहराइच के सरकारी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमवा हुसैनपुर में आज फिर 3:00 बजे दोपहर से पहले लटक रहा था ताला,
सूत्रों की माने तो आज फिर एक भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं था मौजूद 3:00 बजे दोपहर से पहले ही लटक गया ताला आखिर क्यों स्वास्थ्य सेवाएं पर बट्टा लगा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी । आए दिन इस अस्पताल से लापरवाही की आती है खबर ग्राम वासियों को इलाज के लिए होना पड़ता है परेशान और शिकायत जाने पर कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं आखिर ऐसा क्यों ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें