Latest News

शनिवार, 14 अगस्त 2021

सुबे के मुख्यमंत्री योगी सरकार के बड़े-बड़े दावे हुए फेल,पीड़िता की नहीं हो रही है सुनवाई

(आकाश सविता की रिपोर्ट) 14 अगस्त 2021 कानपुर - उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी जी जहां एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी देते हैं वहीं दूसरी तरफ आए दिन महिलाओं के साथ अपराध पर अपराध हो रहा है जिसके लिए कोई भी थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज पीड़िता की सुनवाई व मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है आखिर ऐसा क्यों है चमनगंज थाना क्षेत्र के डिप्टी पड़ाव गाँधी पार्क निवासी रिचा सविता पर  दबंगो ने किया हमला, पानी भरने के विवाद में दबंग ने किया धारदार हथियार से हमला दबंग पूर्व में भी कर चुका है हमला थाना चमनगंज अंतर्गत गांधी पार्क का है मामला पड़ोस में रहने वाली दिनेश बाजपेई रिचा सविता के घर के अंदर घुस कर उसको बेरहमी से मारा पीटा वह कांच की बोतल से उसके सर में बांधने का प्रयास किया जिसमें पीड़िता ने अपने बचाव के लिए हाथ ऊपर किया जिसमें वह बोतल उसके हाथ में लग गई और हाथ फटने के कारण खून बहने लगा 112 नंबर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने के बाद जो सिपाही आए उस सिपाही के साथ में दिनेश बाजपेई ने मारा पीटी भी की वाइट लेकर मारने का प्रयास भी किया जिसका वीडियो आप सभी के सामने हैं पीड़ित परिवार को बचाने की जगह चमन गंज थाना अध्यक्ष ने रिचा सविता के खिलाफ उल्टा मुकदमा लिख दिया ऐसे अपराधी को चमन गंज थाना अध्यक्ष क्यों बचाने का प्रयास कर रहे हैं।



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision