ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट- 14 अगस्त 2021 (बहराइच) जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने थाना फखरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।थाना फखरपुर में आयोजित सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर सभी आवश्यक अभिलेख साथ में लायें ताकि मौके पर ही अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें