Latest News

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

प्राथमिक विद्यालय राम गांव मे लगायी गयी वैक्सीन टीकाकरण बूथों पर युवाओं में दिखा गजब का उत्साह



ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट- 27 अगस्त 2021 (बहराइच) महसी-बहराइच- कोरोना महामारी से बचाव हेतु 18 से 45 वर्ग समूह हेतु लगायी जाने वाली कोविड वैक्सीन का टीकाकरण  शुक्रवार को ब्लाक तजवापुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रामगांव में  हुआ  इस दौरान सी० एच० ओ० नलिनी द्विवेदी एन एम रमा गोयल वालंटियर सोनू यादव आंगनबाड़ी गीता देबी माला देबी आषा बहु शांति देबी शकुंतला मौजूद रहे ।




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision