ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट- 27 अगस्त 2021 (बहराइच) महसी-बहराइच- कोरोना महामारी से बचाव हेतु 18 से 45 वर्ग समूह हेतु लगायी जाने वाली कोविड वैक्सीन का टीकाकरण शुक्रवार को ब्लाक तजवापुर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रामगांव में हुआ इस दौरान सी० एच० ओ० नलिनी द्विवेदी एन एम रमा गोयल वालंटियर सोनू यादव आंगनबाड़ी गीता देबी माला देबी आषा बहु शांति देबी शकुंतला मौजूद रहे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें