(अमर तिवारी की रिपोर्ट)28 अगस्त 2021 कानपुर: मामला नौबस्ता क्षेत्र जच्चा बच्चा जेल का है जहां एक कैदी को अंदर के कुछ अराजक तत्व बुरी तरीके से लाठी और डंडे से मारते हैं और जेलर साहब उल्टा जो मार खाता है उसी को डांटते हैं मामला कल का है जहां एक लड़का कोर्ट में शिकायत करता है कि उसके साथ अंदर मारपीट की जाती है उसकी गवाही देने का सिला उसको यह मिलता है के अंदर के कुछ कैदी उसको बुरी तरीके से पीटते हैं और जेलर साहब उसी को उल्टा डाटते हैं कि तुमने गवाही क्यों दी जब यह मामला पत्रकारों को पता चला जब वह इस चीज का जवाब लेने पहुचे तो जेलर साहब ना मिले और ना उन्होंने कोई जवाब दिया जो लड़का मार खाया था उसके घर वाले 2 घंटे तक बाहर न्याय की गुहार लगाते रहे पर जेलर साहब टस से मस नहीं हुए और लोगों ने बताया कि वहां के अराजक तत्व अंदर से औरतों और लड़कियों को छेड़ते हैं और जेलर साहब कुछ नहीं कहते सोचने वाली बात यह है कि जब जेलर साहब ही अपने कैदियों को सुधारने के बजाए अपनी आंखों में पट्टी बांधे हैं तो कानपुर में अपराध तो बढ़ेगा ही अब देखने वाली बात यह होगी की खबर चलने के बाद क्या जेलर साहब के ऊपर होती है कार्यवाही जब प्रशासन फिर से मूंद लेगा अपनी आंखें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें