Latest News

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

शाबाश पुलिस! गुम मोबाइल लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल


(आकाश सविता की रिपोर्ट) 20 अगस्त 2021 कानपुर –कानपुर  नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुम मोबाइल को वापस लौटकर PRV 0440  ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। दरअसल बीती 19 अगस्त को सूचना में जाते समय आवास विकास नौबस्ता मे एक मोबाइल रास्ते मे पड़ा हुआ पीआरवी 0440 को मिला। मोबाइल मालिक को आज दिनांक 20 अगस्त को बिल सहित बुला कर मोबाइल मालिक को सुपुर्द किया गया । मोबाइल मालिक आकाश गुप्ता के पिता ओमकार गुप्ता है। जो लालपुर नई बस्ती में रहते है। मोबाइल मालिक आकाश गुप्ता की राजा होटल तौधकपुर में काम करते है। आकाश गुप्ता दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रहे थे । तभी उनका मोबाइल रास्ते में गिर गया। आकाश गुप्ता ने अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर बेहद खुशी जाहिर की और पीआरवी 0440 के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

कृत कार्यवाही- कल दिनांक 19/8/2021 को सूचना मे जाते  Mobile मालिक का नाम आकाश गुप्ता mobile no 9354330044

PRV कर्मचारी

HC 685 भोले बाबू पाठक

C 2048 आशीष कुमार

C Dr अनुराग शुक्ला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision