Latest News

रविवार, 8 अगस्त 2021

सुधीर कुमार सविता को सविता महासभा का कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया

(आकाश सविता की रिपोर्ट) 8 अगस्त 2021 कानपुर - सविता महासभा (उत्तर प्रदेश) कानपुर नगर के तत्वाधान में सर्व जाति महासम्मेलन में सुधीर कुमार सविता निवासी खंडे राय का पुरवा विनोर सचेंडी को कानपुर ग्रामीण का सविता महासभा (उत्तर प्रदेश) जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशुपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष सविता महासभा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बिठूर विधानसभा मुनीन्द्र शुक्ला  रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सविता समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें संगठित होकर सरकार को एक मजबूत संख्या दिखानी होगी तभी कोई पार्टी सविता समाज की तरफ देखेगी कानपुर ग्रामीण से जुझारू नवयुवक सुधीर कुमार सविता को  सविता समाज के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और वह एक बड़ी संख्या में सविता समाज को एकत्रित करें और संगठन को मजबूत करें आज हमारे समाज के नवयुवकों को सविता महासभा से जोड़कर आगे बढ़ चल कर समाज के लिए कार्य करें मुझे यह आशा है कि सुधीर कुमार सविता को जो जिम्मेदारी दी गई है वह पूर्ण निष्ठा से इसको निभाएंगे वहीं पूर्व विधायक ने समाज को सरकार आने पर हर सुबिधा दिलाने का आश्वाशन भी दिलाया व समाज को पूरी मदद देने का वादा भी किया। 

जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण सुधीर कुमार सविता ने कहा कि मुझे जो सविता महासभा की जिम्मेदारी दी गई है मैं अपने जिला अध्यक्ष पद पर रह कर के समाज के प्रति पूर्ण निष्ठा से जिम्मेदारी  निभाऊंगा ,समाज के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करूंगा मैं समाज के लिए दिन-रात समाज की हर मदद के लिए तैयार रहूंगा और अपने बढ़ो का सहयोग लेकर के आगे सविता समाज उत्तर प्रदेश को आगे ले जाऊंगा, वही कार्यक्रम में अश्वनी कुमार एडवोकेट ने सविता समाज के नवयुवकों को आगे बढ़ने की प्रेरणा के मूल मंत्र बताएं और समाज को आगे बढ़ाने के बारे में लोगों तक अपना संदेश बताया कार्यक्रम में उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष मुकेश सविता मंडल उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सविता कानपुर जिला अध्यक्ष विजय गोपाल सविता रामानंद ठाकुर नवयुवक नेता अंकुर सविता उमाशंकर सविता पंकज सविता एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision