(पब्लिक न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 2 सितंबर 2021 कानपुर – नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंर्तगत ऑफिस चौराहा आवास विकास में आत्महत्या (suicide) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल पुलिस को मुकेश सैनी नामक युवक ने सूचना दी कि यहां पड़ोस की महिला ने खुद को कमरे में बंद करके फांसी में लटककर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है, इसके बाद पीआरवी 0440 ने जांच शुरू की तो पता चला कि पति-पत्नी (husband wife) के विवाद के चलते महिला शशि दीक्षित पत्नी शिवम् दीक्षित ने यह कदम उठाया है. नौबस्ता थाना पीआरवी के कांस्टेबल 2048 आशीष कुमार ने बताया कि महिला की आत्महत्या की प्रारंभिक जांच में परिजनों से पता चला है कि शशि दीक्षित ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को कमरे में बंद कर लिया और आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों ने बताया महिला की 4 महीने की बेटी है , पति और पत्नी दोनों का विवाद हो गया और महिला कमरे के अंदर खुद को बंद करके साड़ी के फंदे से फांसी लगा रही थी तभी मौके पर पहुंचे पीआरवी जवानों ने मौके देखा कि ममता दीक्षित की बहू दरवाजा बंद करे हुए थी और फांसी लगा रही थी जिसको खिड़की के माध्यम से समझा-बुझाकर फांसी लगाने से मना किया गया और बताया गया कि जो तुमको परेशान कर रहा है उसको जेल भेज दिया जाएगा तब जाकर ममता दीक्षित की बहू ने अपने आप को फांसी के फंदे से अलग किया और सब कुशल दरवाजा खोला बातचीत करने के बाद मालूम चला कि इनका 4 महीने की एक बेटी है दोनों पति-पत्नी का आपसी विवाद था उसी कारण पत्नी अपने आप को मारना चाह रही थी आरोपी पति को थाना नौबस्ता जोड़ा गया और बहू और सास को भी थाना नौबस्ता जाने को बताया गया पूरे मामले की जानकारी sho नौबस्ता sir को दी गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें