Latest News

रविवार, 12 सितंबर 2021

धारदार हथियार से गला रेत कर गन्ने के खेत में फेंका दो मासूमों का शव

ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट-(बहराइच) 11/9/21 थाना फखरपुर के बसन्तापुर क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो मासूम बच्चों का शव संदिग्ध परिस्थितियों  में मिला ।

बहराइच जनपद के दो नाबालिग बच्चो की गन्ने के खेत मे गला काटकर की गई निर्मम हत्या एक साथ दो मासूमो की हत्या से दहला इलाका ।अपराध रोकने में बहराइच पुलिस नाकाम ।
मौके पर पहुचकर पुलिस कर रही है जांच और आसपास के लोगो से पहचान करवाने में जुटी पुलिस बताया जा रहा है इन मासूमो के शवों का अभी तक नही हो सकी पहचान
थाना फखरपुर इलाके का मामला।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision