Latest News

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब ने सौंपी सिलाई मशीनें


(पब्लिक न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 9 सितंबर 2021 देश के आर्थिक विकास की धुरी कहा जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक मात्र एक व्यावसायिक संस्था नहीं है बल्कि ग्राहक-आधार की दृष्टि से यह भारत की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। यह महानगरों में बसने वाले ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के साथ ही सुदूर ग्रामीण इलाकों को भी अपने वित्तीय समावेशन पहलों से देश की बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जहाँ एसबीआई अपनी सेवाओं, अपने उत्पादों व सामाजिक पहलों के माध्यम से देश के विकास चक्र में निचले पायदान पर खड़े निर्धन, वंचित और पिछड़ी आबादी के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत है, वहीं बैंक की महिला शक्ति भी सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहलों में बढ़-चढ़कर योगदान करती है।

इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल की महिला क्लब की अध्यक्षा एवं प्रथम महिला, श्रीमती माधवी खन्ना ने गुरुवार को अपराजिता सेंटर को 5 सिलाई मशीनें प्रदान की। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती खन्ना ने कहा कि बैंक जहाँ अपने महिला स्टाफ सदस्यों के लिए ‘सखी पहल’ के माध्यम से सकारात्मक कामकाजी माहौल प्रदान करता है, वहीं बैंक का महिला क्लब भी समय-समय पर सामाजिक सरोकार वाले कार्यों के साथ महिलाओं के उत्थान वाली पहलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

निर्धन तबके की बालिकाओं एवं महिलाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित अपराजिता सेंटर के कंसल्टेंट, श्री संजय सचान एवं सेंटर की समन्वयक, श्रीमती सीमा जैन ने सिलाई मशीनें प्रदान करने के लिए एसबीआई महिला क्लब का अत्यंत आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान बैंक की 10 महिला स्टाफ सदस्य, जिन्हें सखी कहा जाता है, के साथ सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं व बालिकाएं भी उपस्थित रहीं। बैंक की ओर से समन्वयकर्ता के रूप में श्री राकेश कुमार, मुख्य प्रबंधक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision